सर्दी में हाथ फटने पर क्या लगाना चाहिए | Sardi Me Hath Dry Ho Jaaye To Kya Karen | Boldsky

2021-12-02 546

Hands work all day long. And what do we give them in return... careless care. Just applied some cream and it's done. Whereas the truth is that hands need as much care as your face. In winter, the hands are more dry than the rest of the body. The skin of the hands is very thin and there are very few oily glands in it. The hands of housewives come in contact with soap and detergent repeatedly during the daily routine, due to which the skin of the hands gets damaged and they become dry. Oil should be used on hands while taking bath. Applying body lotion and cream on the body immediately after bathing keeps moisture in the body. You can use these tips for the beauty of hands and to maintain beauty .

हाथ दिन भर काम करते हैं. और बदले में हम उनको क्या देते हैं... लापरवाही भरी देखभाल. बस थोड़ी क्रीम लगाई और हो गया काम. जबकि सच यह है कि हाथों को देखभाल की उतनी जरूरत होती है, जितनी आपके चेहरे को. सर्दियों में शरीर के बाकी अंगों की बजाय हाथ ज्यादा शुष्क रहते हैं. हाथों की त्वचा काफी पतली होती है और इसमें तैलीय ग्रथिंयां भी बहुत कम होती हैं. गृहणियों के हाथ दैनिक दिनचर्या के दौरान बार-बार साबुन व डिटरजेंट के संपर्क में आते हैं, जिस वजह से हाथों की त्वचा को अत्यधिक नुकसान पहुंचता है और वे रुखे हो जाते हैं. नहाते समय हाथों पर तेल का प्रयोग करना चाहिए. नहाने के तुरंत बाद शरीर में बॉडी लोशन व क्रीम लगाने से शरीर में नमी बनी रहती है. हाथों की सुंदरता के लिए और सौंदर्य बनाए रखने के आप इन टिप्स को प्रयोग में ला सकती हैं.

#SardiMeHathDryHoJaayeToKyaKaren

Videos similaires